देश की आज़ादी के इतिहास में 1857 के विद्रोह को अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ पहला जन-विद्रोह माना गया है. लेकिन सच कुछ और है. अंग्रेजों के खिलाफ देश में पहला जन-विद्रोह उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 1781 में हुआ था. बनारस की जनता ने शिवाला घाट की लड़ाई में 16 अगस्त, 1781 को अंग्रेज अधिकारियों सहित अंग्रेज़ी सेना के 200 सैनिकों को मार गिराया था. ईस्ट इंडिया कंपनी के पहले गवर्नर जनरल वारेन हेस्टिंग्स को रात के अंधेरे में जान बचा कर भागना पड़ा था. इस घटना के बाद बनारस की जनता समय-समय पर अंग्रजों के खिलाफ विद्रोह के बिगुल बजाती रही. ऐसे ही विद्रोह की एक दूसरी हैरतअंगेज कहानी अगली कड़ी में... जरूर सुनें...